अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर
-
By Admin
Published - 28 July 2022 45 views
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है। आज मोहनलालगंज के पुरसैनी में हो रही एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि करन सिंह व राघवेन्द्र यादव द्वारा मोहनलालगंज के मौजा-पुरसैनी में लगभग 40 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए विकास कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध कार्यवाही के आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह, संजय मिश्रा एवं उसमान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व मोहनलालगंज थाने की पुलिस फोर्स के सहयोग से स्थल पर कराये गये अनाधिकृत प्लाटिंग को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया।
अवैध निर्माण में सीलिंग किया की कार्यवाही
आशियाना क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को भी सील किया गया। प्रवर्तन जोन-2 में मनीष कुमार तिवारी एवं अवनीश कुमार तिवारी द्वारा भूखण्ड संख्या-लोकल शाप, सेक्टर-एच कानपुर रोड योजना, थाना-आशियाना, लखनऊ पर लगभग 118.23 वर्गमीटर भूखण्ड क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग हेतु स्वीकृत मानचित्र के विपरीत समस्त सेटबैक को प्रभावित करते हुए भूतल पर आर०सी०सी० कालम एवं पिलन्ध बीम का निर्माण कार्य अनाधिकृत रूप से किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद योजित किया गया था। इसके बाद भी विपक्षी द्वारा उक्त स्थल पर व्यवसायिक निर्माण जारी रखा गया। इसके दृष्टिगत परिसर को सील किये जाने के आदेश दिये गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 के अभियन्ताओं बिजेन्द्र सिंह, संजय मिश्रा एवं श्री उसमान अली द्वारा थाना आशियाना की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल तथा क्षेत्रीय सुपरवाइजरों/कर्मियो के अथक प्रयास/सहयोग से प्रश्नगत स्थल पर कराये गये अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया।
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ। उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी की कार्यशैली पर अब उन्ही के अवर अभियंता उं
-
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कल्याण सिंह कैंसर संस्थान का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुचे
-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से गोमती नदी को जलकुंभी मुक्त करने की कवायद की जा रह
-
लखनऊ। एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण 31 अगस्त तक एक व
-
लखनऊ। प्राधिकरण अब फ्लैटों के आवंटन में और पारदर्शिता लाने जा रहा। व्यक्ति किसी भी योजना के अं
-
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेशानुसार जन सामान्य की कठिनाइयों एवं समस्याओं के